Posts

Showing posts from March, 2018

Digital India?

Image
rkseth.jnp@gmail.com डिजिटल भारत? बात आज एक ऐसे आयाम की जिसके बोझ तले भारत के सामान्य लोग दबे जा रहे हैं। बात "डिजिटल कैशलेस ट्रांसपैरेंट इंडिया" की हाल ही में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने भौतिक बैंक को आने वाले कुछ वर्षों में अप्रासंगिक बताया है उनका कहना है कि भारत मे बढ़ रहे डाटा खपत व डाटा विश्लेषण वित्तीय समावेशन को मजबूती देंगे। भारत मे 1अरब से अधिक बायोमेट्रिक आधार कार्ड धारक है जिनका उपयोग बैंकिंग सेवाओं, सुविधाओ के लिए किया जा रहा है जो आने वाले दिनों में नकदीरहित अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे। सत्ता में आने के पहले मोदी ने अपने तमाम भाषणों में कालेधन को लेकर चिंताएं व्यक्त की थी साथ ही आष्वासन भी दिया था कि उनकी सरकार आने के बाद स्थितियां बदलेंगी? सरकार बनने के बाद उन्होंने सार्थक प्रयास भी किये SIT का गठन, नोटबंदी जैसे कठोर फैसले लिए, डिजिटल ट्रांसक्शन के लिए प्रोत्साहित किया परन्तु स्थितियों में कोई विशेष सुधार नही हुआ। इसके उलट नोटबन्दी के बाद मचे नोटों की हाहाकार को दबाने में सरकार को लगभग एक वर्ष लग गए। E-Payment को 'बढ़ावा बिना जा